Hinduja Family : नौकरों का शोषण करने के प्रकरण में हिन्दुजा परिवार की स्विट्‌जरलैंड उच्च न्यायालय द्वारा निर्दोष रिहाई

एक दिन पूर्व कनिष्ठ न्यायालय ने दिया था दंड

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के भारतीय वंश के उद्योगपति हिन्दुजा परिवार के ४ लोगों की २२ जून को स्विट्‌जरलैंड के उच्च न्यायालय ने सभी आरोपों से निर्दोष मुक्ति की है । २१ जून को कनिष्ठ न्यायालय ने इन ४ लोगों को नौकरों का शोषण करने के प्रकरण में कारावास का दंड सुनाया था । शिकायतकर्ता ने शिकायत वापस लेने के उपरांत यह दंड रद्द किया गया है । उद्योगपति प्रकाश हिन्दुजा एवं उनकी पत्नी कमल हिन्दुजा को साढेचार वर्षों का दंड सुनाया गया था । जबकि उनका बेटा अजय एवं बहु नम्रता को ४ वर्षों का दंड हुआ था ।

हिन्दुजा परिवार पर उनके स्विट्‌जरलैंड विला में काम करनेवाले लोगों का शोषण करने का आरोप था । उनमें से ज्यादातर भारत के अनपढ लोग थे ।