India Pakistan Relation : पाकिस्तान आतंकवाद का विश्व का सबसे बडा निर्यातक !
संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का सूत्र उपस्थित करनेवाले पाकिस्तान को भारत ने फटकारा !
जिनेवा (स्विट्जरलैंड) – पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू-कश्मीर का सूत्र उपस्थित करने पर भारत ने पाकिस्तान को फटकारा । भारत की सचिव अनुपमा सिंघन ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर निरंतर हो रहे उत्पीडन एवं आतंकवाद के सूत्र उपस्थित किए । उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान फिर एकबार भारत विरुद्ध गैरप्रचार करने हेतु इस व्यासपीठ का उपयोग कर रहा है । ‘भारत में हाल ही में संपन्न चुनावो में जम्मू-कश्मीर की जनता का वृद्धिंगत सहयोग’, यही पाकिस्तान ने लगाए हुए आरोपों को मिला हुआ प्रत्युत्तर है ।’ विश्व के आतंकवाद का सबसे बडा निर्यातक होना, यही पाकिस्तान की सफलता है । वहां अल्पसंख्यकों के साथ अनेक मुस्लिमों पर भी अत्याचार होते रहते हैं । पाकिस्तान को स्वयं का घर अच्छे से रखना चाहिए ।’
Pakistan world’s biggest exporter of terrorism – India lashes out at #Pakistan for raising the #Kashmir issue in the #UnitedNations
Instead of verbally responding to Pakistan, India should answer it in a language it ‘understands’pic.twitter.com/LVjosS4xf6
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 22, 2024
इससे पूर्व फरवरी में भी भारत ने यहां पाकिस्तान की भारी आलोचना की थी । तभी कश्मीर का सूत्र उपस्थित करनेवाले टर्की (तुर्कस्तान) को भी प्रत्युत्तर दिया था । भारत ने टर्की को धमकाकर बताया था, ‘भारत के आंतरिक मामलों में वक्तव्य न दें ।’
संपादकीय भूमिकाभारत ने पाकिस्तान को शाब्दिक उत्तर देने की अपेक्षा अब सीधे ही युद्धभूमि पर उत्तर देकर उसे वैश्विक नक्शे से नष्ट करना चाहिए ! |