Pandit Dhirendra Krishna Shastri : जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, हम शांत नहीं बैठेंगे ! -पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री
अयोध्या – बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री कुछ समय पूर्व ही अयोध्या आए थे । अयोध्या में प्रसार माध्यमो से बातचीत के समय उन्होंने कहा, ”श्रीराम मंदिर की तरह काशी एवं मथुरा में भी मंदिर बनाए जाएंगे । जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, हम शांति से नहीं बैठेंगे । हिंदुत्व एक सक्षम विचारधारा है ”, इसलिए इस विचारधारा को स्थापित करना हमारा लक्ष्य है । अयोध्या में लोकसभा चुनाव में मिली पराजय पर चर्चा करते हुए पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुत्व कभी प्राजित नहीं होता, हिंदुत्व सीखता है। वह हार को ‘सीखने के अवसर’ के रूप में देखते हैं।