Modi Inaugurates Nalanda : ग्रंथ भले ही जल गए हों, तब भी ज्ञान नष्ट नहीं होता ! – प्रधानमंत्री मोदी
नालंदा विश्वविद्यालय का नया स्वरूप देश को समर्पित !
नालंदा (बिहार) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के समय कहा, ‘‘नालंदा’ यह केवल नाम नहीं, अपितु वह एक पहचान है । नालंदा एक मूल्य, मंत्र, गौरव एवं एक कथा है । अग्नि की ज्वालाओं में ग्रंथ जल सकते हैं; तथापि ये ज्वालाएं ज्ञान को नष्ट नहीं कर सकती ।’
PM Modi to inaugurate the new campus of #NalandaUniversity at Rajgir, Bihar.
Nalanda University was burnt and destroyed by Bakhtiyar Khilji, in 12th century, with the sole objective of destroying the significant research and advancement done by Bharat pic.twitter.com/K6MnKtvPor
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 19, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘तीसरी बार शपथ लेने के उपरांत प्रथम दस दिनों के अंदर ही मुझे नालंदा आने का अवसर प्राप्त हुआ है । यह मेरा सौभाग्य है ।
भारत के विकास की यात्रा का यह एक अच्छा चिन्ह है, इस दृष्टि से मैं इसकी ओर देखता हूं ।’ इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी उपस्थित थे ।