Kuwait Fire : कुवैत में आग लगने से ४० भारतीयों की मौत, ३० घायल

मंगफ (कुवैत) – १२ जून की सुबह ६ मंजिला इमारत में आग लगने से ४१ लोगों की मौत हो गई और ३० घायल हो गए। इन ४१ मृतकों में से ४० भारतीय मजदूर हैं । सभी घायल भी भारतीय हैं । इस भवन का उपयोग कर्मचारियों के आवास के लिए किया जाता है।

आग किस कारण लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस इमारत में लगभग १६० लोग रहते थे। ये सभी कर्मचारी एक ही प्रतिष्ठान में काम कर रहे थे। कुवैत में भारतीय दूतावास ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 चालू किया है।

इस घटना पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। मैं घायलों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधितों को पूरी सहायता प्रदान करेगा ।’