British Hindus Manifesto : हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों को सुरक्षा और विद्यालयों में धर्मशिक्षा दें !
|
लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन में आनेवाले ३ जुलाई को सार्वत्रिक चुनाव होनेवाले हैं । इस संदर्भ में यहां के हिन्दू संगठनों ने उनकी मांग का एक मांग-पत्र प्रकाशित किया है । ‘द हिन्दू मॅनिफेस्टो यूके २०२४’ ऐसा इसका नाम है । इसमें ७ प्रमुख मांगे की गई हैं । अनेक हिन्दू संगठनों ने मिलकर यह मांग-पत्र बनाया है । हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों को सुरक्षा और विद्यालयों में धर्मशिक्षा देना प्रारंभ करनेकी मांग की गई है ।
हिन्दुओं की अन्य ५ मांगे
१. हिन्दुविरोधी अपराध और आक्रमणों को द्वेषपूर्ण अपराधों की (‘हेट क्राईम’ की) श्रेणी दी जाए ।
२. हिन्दुओं को समान प्रतिनिधित्व और अवसर दिया जाए ।
३. स्थलांतरण, स्वास्थ्य की देखभाल और सामाजिक देखभाल उचित ढंग से की जाए ।
४. धार्मिक मूल्यों को मान्यता दी जाए ।
५. धार्मिक मूल्यों को सुरक्षा दी जाए ।
इन मांगों का अनेक उम्मीदवारों ने समर्थन करने का आश्वासन दिया है । हिन्दू संगठनों ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि इससे ब्रिटेन के हिन्दू समुदाय की एकता की आवाज सामने आ रही है ।
𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮 𝐌𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭𝐨 𝐔𝐊 𝟐𝟎𝟐𝟒 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥𝐥𝐲 𝐥𝐚𝐮𝐧𝐜𝐡𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐔𝐊 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐮𝐧𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐧 𝐒𝐚𝐭𝐮𝐫𝐝𝐚𝐲, 𝟖𝐭𝐡 𝐉𝐮𝐧𝐞
‼️ A Call to Action
The long overdue manifesto is being presented by major Hindu organisations across the UK… pic.twitter.com/XAdPZv27ly
— INSIGHT UK (@INSIGHTUK2) June 10, 2024
ब्रिटेन में हिन्दू धर्म चौथे स्थान पर !वर्ष २०२१ की ब्रिटेन की कुल जनसंख्या में से ४६.२ प्रतिशत ईसाई, ६.५ प्रतिशत मुसलमान, १.७ प्रतिशत हिन्दू और ०.९ प्रतिशत सिक्ख हैं । ३७ प्रतिशत लोग किसी भी धर्म से जुडे नहीं हैं । हिन्दुओं की कुल जनसंख्या २० लाख से अधिक है । |
कुछ समय पहले हिन्दुओं के ४ मंदिरों पर आक्रमण !
इस मांग-पत्र में कहा है कि ब्रिटेन में हिन्दुओं के मंदिरों पर होनेवाले आक्रमण बढ गए हैं । उनकी सुरक्षा आवश्यक है । सितंबर २०२२ में लिस्टर शहर में धर्मांध मुसलमानों ने हिन्दू मंदिर पर आक्रमण कर उसकी तोडफोड की थी । मंदिर पर लगाया ध्वज भी जलाया था । इस वर्ष बर्मिंघम के स्मेथविक में मंदिर पर आक्रमण किया गया । साथही स्विंडोन में भी तोडफोड का मामला सामने आया । जनवरी २०२४ में वेंबली में मंदिर में तोडफोड कर मूर्ति को हानि पहुंचाई गई ।
Protect religious places of Hindus and give Dharmic education at schools. – British Hindus demand in the backdrop of UK’s #GeneralElection.
Hindus circulate a manifesto with the following demands:
📌 Crimes and attacks against Hindus should be classified as “Hate Crimes”.
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 12, 2024
मुसलमानों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए ९७७ करोड रुपयों का प्रावधान !
हिन्दुओं के मंदिर असुरक्षित होते हुए भी ब्रिटेन में आनेवाले ४ वर्षों में मुसलमानों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए ९७७ करोड रुपयों का आर्थिक प्रावधान किया गया है । (ब्रिटेन में हिन्दू प्रधानमंत्री होने का हिन्दुओं के लिए कोई लाभ नहीं, यह हिन्दू समझ लें ! हिन्दू कितने भी उच्च स्थान पर हो, हिन्दू बांधव और हिन्दू धर्म के संदर्भ में सदैव धर्मघातकी धर्मनिरपेक्ष बन जाता है, यह बात हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक ! – संपादक)
ब्रिटीश विद्यालयों में इसके पहले हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने की मांग अस्वीकार की गई थी !
ब्रिटेन में ‘कमिशन ऑन रिलिजियस एज्युकेशन’ ने वर्ष २०१३ में विद्यालयों में हिन्दुओं को धार्मिक शिक्षा देने के लिए अध्यापक तथा संसाधन न होने का कारण देते हुए यह मांग अस्वीकार की गई थी । ब्रिटेन के ९३ प्रतिशत हिन्दुओं के कहनेनुसार ब्रिटीश विद्यालयों में उनके बच्चों को पर्याप्त मात्रा में धर्मशिक्षा नहीं मिलती ।
ब्रिटेन में भारतीय भाषा संस्कृत, हिन्दी, तमिल, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, कन्नड, तेलुगु और मराठी के शिक्षासंस्थान पर्याप्त मात्रा में नहीं है, ऐसा सूत्र उपस्थित किया है ।
संपादकीय भूमिका
|