अमित शहा गृह, जबकि राजनाथ सिंह का रक्षा मंत्रालय बना रहा !

केंद्रीय मंत्रीमंडल के विभागों की घोषणा

नई देहली – केंद्रीय मंत्रीमंडल के विभागों की घोषणी कर दी गई है । भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में जिन मंत्रियों के पास प्रमुख विभाग थे, उन्हें वही विभाग पुनः मिले हैं । उसके अनुसार अमित शहा गृह, राजनाथ सिंह रक्षा, नितीन गडकरी सडके परिवहन, डॉ. एस्. जयशंकर विदेश, निर्मला सीतारामन् को वित्तमंत्री के रूप में बनाया रखा गया है । इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं ग्रामीण विकास, मनोहरलाल खट्टर को ऊर्जा, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण, जबकि श्रीपाद नाईक को ऊर्जा राज्य मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है ।

किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला ?

नाम विभाग
जे.पी.नड्डा स्वास्थ्य
धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा
किरेन रिजिजू संसदीय कार्यमंत्री
श्री. अश्वनी वैष्णव रेल
ज्योतिरादित्य सिंधिया दूरसंचार
गिरिराज सिंह कपडा विभाग
पियुष गोयल वाणिज्य
रवि किशन रेड्डी कोयला
हरदीपसिंह पुरी पेट्रोलियम
रामदास आठवले सामाजिक न्याय राज्यमंत्री
रक्षा खडसे युवा एवं खेल राज्यमंत्री
मुरलीधर मोहोळ सहकारिता एवं नागरी विमानन राज्यमंत्री
प्रतापराव जाधव आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वाथ्य एवं कल्याण राज्यमंत्री