Karnataka BJP Workers Attacked : प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण समारोह का आनंद मनानेवाले भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुसलमानों द्वारा प्राणघातक आक्रमण
|
मंगलुरू (कर्नाटक) – यहां के बोळीयारू क्षेत्र में भाजपा के ३ कार्यकर्ताओं पर ३० से ४० धर्मांध मुसलमानों ने चाकू द्वारा प्राणघातक आक्रमण किया । कार्यकर्ताओं में हरीश, नंदकुमार और कृष्ण कुमार घायल हुए । हरीश गंभीररूप से घायल हुआ है । सभी घायलों को उपचारों के लिए चिकित्सालय में भरती किया है । भाजपा के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह का दुपहियों की रैली निकालकर आनंद मना रहे थे । उपरोक्त कार्यकर्ता घर लौट रहे थे, तब धर्मांधों ने दुपहिए पर उनका पीछा कर बोळीयारू परिसर की मस्जिद के पास उन पर आक्रमण किया । पुलिस ने इस मामले में २० लोगों के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट किया है ।
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस के राज्य में हिन्दुओं की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण हो जाती है, यह समझ लें ! ‘देश में मुसलमान असुरक्षित हैं’ ऐसा कहकर भाजपा की निंदा करनेवाले ‘कर्नाटक में हिन्दू असुरक्षित हुए हैं’ इस पर मौन क्यों रखते है ? |