मुस्लिम नाई ने युवक के चेहरे पर थूक से की मालिश : वीडियो प्रसारित !
शामली (उत्तर प्रदेश) – अमजद नाम के एक मुस्लिम नाई द्वारा एक युवक के चेहरे पर थूकने और उसकी मालिश करने का वीडि यो एक्स पर प्रसारित किया गया है। पुलिस अमजद को खोज रही है ।
वीडियो में अमजद एक युवक के चेहरे पर मसाज करते नजर आ रहे हैं ।
– शामली में घटिया मानसिकता की वीडियो वायरल,
– सैलून का काम करने वाले एक युवक की थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल,
– शामली के गांव भनेड़ा उद्दा में बस स्टैंड पर ही करता है सैलून का काम,
– घटिया हरकत करने वाले का अमजद पुत्र इरफान निवासी भनेड़ा उद्दा बताया जा रहा है नाम,… pic.twitter.com/uUEdPrTH3w
— Newstrack (@newstrackmedia) June 8, 2024
मसाज करते वक्त बीच-बीच में वह चेहरे पर थूक भी देता है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो भी हुआ था प्रसारित!
3 साल पहले शामली के फव्वारा चौक में रोटी पकाते समय रोटी पर थूकते एक शख्स का वीडियो प्रसारित हुआ था । पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था ।