त्रिशूर (केरल) में कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे से झड़प
त्रिशूर में बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव पर विवाद !
त्रिशूर (केरल) – केरल में पहली बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में खाता खोलने में सफल रही है। त्रिशूर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सुरेश गोपी विजयी हुए है। यहां कांग्रेस की हार को लेकर सात जून को कांग्रेस जिला कार्यालय में हुई बैठक में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। उन्होंने लाठियों से मारपीट की । इस मामले में कुल २० कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अभियोग प्रविष्ट किया गया है।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष जोस वल्लूर और मुख्य सचिव संजीवन कुरीचिरा उपस्थित थे। यहां हार के लिए संजीवन कुरीचिरा ने जिला अध्यक्ष जोस वल्लूर और पूर्व कांग्रेस सांसद टी.एन. प्रतापन् को उत्तरदायी ठहराया है। ये आरोप जिला अध्यक्ष जोस वल्लूर और उनके समर्थकों को अनुचित लगे इसके बाद यहां मारपीट शुरू हो गई। कार्यकर्ताओं ने संजीवन की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । संजीवन ने जोस वल्लुर और उसके १९ साथियों के विरुद्ध पुलिस में आपत्ति प्रविष्ट कराई।
संपादकीय भूमिकायह है गांधीवादी और अहिंसक कांग्रेस! ऐसी कांग्रेस हिंदू संगठनों को ‘तालिबान’ के रूप में परिभाषित करने का प्रयास करती है! |