JDU In Modi 3.0 Govt : अग्निवीर योजना का पुनर्विचार, तो समान नागरिकता कानून पर चर्चा करें ! – जनता दल (संयुक्त) पार्टी
नितीश कुमार के जनता दल (संयुक्त) पार्टी की मांग
नई देहली – भाजपा प्रणीत गठबंधन के महत्त्वपूर्ण घटक दल प्रमाणित हुए नितीश कुमार के जनता दल (संयुक्त) द्वारा समान नागरिकता कानून, अग्निवीर योजना, एक देश एक चुनाव (ये) इन सभी का मोदीजी की योजनाओं के संदर्भ में मत व्यक्त किया गया है । जनता दल (संयुक्त) पार्टी के महासचिव एवं प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा, ‘इन सूत्रों पर सभी राज्यों से बातचित कर उनके विचार समझ लेने की आवश्यकता है, यह हमने पूर्व में भी कहा था ।’
त्यागी ने स्पष्ट करते हुए आगे कहा, ‘हम ‘एक देश एक चुनाव’ को समर्थन दे रहे हैं । अग्निवीर योजना को बहुत ही विरोध हुआ था । चुनाव पर भी उसका परिणाम देखा गया है । इस पर पुनः एकबार विचार करने की आवश्यकता है । समान नागरिकता कानून पर नितीश कुमार ने विधि आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था, ‘हम इसके विरुद्ध नहीं हैं, तथापि इस पर व्यापक चर्चा होना आवश्यक है ।’ वही भूमिका आज भी है ।’
बिहार को विशेष राज्य का अधिकार दें !
त्यागी ने आगे कहा, ‘हम बहुत समय से मांग कर रहे है कि बिहार को विशेष राज्य का अधिकार दें । यदि बिहार से लोगों का स्थानांतर रोकना हो, तो यह करना आवश्यक है ।’